युवती का मिला शव, अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

सीन ऑफ क्राइम की एक टीम डबवाली से मौके पर पहुंची और साक्ष्य एकत्रित किये।

Update: 2025-10-01 13:51 GMT

सिरसा। हरियाणा में सिरसा जिले के गांव चौटाला के पास बुधवार को एक युवती का शव बाईपास रोड़ पर पड़ा मिला। सूचना पाकर चौटाला पुलिस चौकी इंचार्ज आनंद बेनीवाल व डबवाली सदर थाना प्रभारी शैलेंद्र पुलिस बल सहित पहुंचे वहीं सीन ऑफ क्राइम की एक टीम डबवाली से मौके पर पहुंची और साक्ष्य एकत्रित किये।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आसपास के लोगों से शिनाख्त करवाई यो मृतका की पहचान हनुमानगढ़ जिला के कस्बा संगरिया के वार्ड नंबर 4 निवासी रेखा रानी पुत्री कालूराम के रूप में हुई । पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार, वह नेशनल हाईवे संख्या 54 पार करते समय किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई।

डब्वाली सदर थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार ने बताया कि मृतका की बाजू पर रेखा गुदा हुआ था वही युवती के शव के पास मनकों की दो मालाए भी गिरी मिली। सदर डबवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी, और शव को एम्बुलेंस माध्यम से डबवाली के नागरिक अस्पताल की मॉर्चरी में पोस्टमॉर्टम के लिए लेकर पहुंची। पुलिस ने बताया कि

परिजनों के आने के बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

पुलिस के अनुसार रेखा पंजाब में विवाहित थी, लेकिन पिछले कुछ समय से वह संगरिया में अपने भाई के पास रह रही थी। युवती के भाई ने पुलिस को बताया कि रेखा अक्सर बिना बताए घर से चली जाती थी, जिससे परिवार के लोग भी परेशान थे।

सदर थाना प्रभारी एसएचओ शैलेंद्र कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर दो मालाएं मिली हैं और सीन ऑफ क्राइम की टीम गहनता सेजांच कर रही है। युवती के भाई के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है फ़िलहाल अज्ञात

वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाकर हादसे को अंजाम देने के आरोप का अभियोग दर्ज

कर लिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।

Tags:    

Similar News