मीट मार्केट में फटे सिलेंडर- धमाकों से सहमे लोग- जली दुकानें एवं बाइक
थोड़ी ही देर में आग ने भयंकर रूप अख्तियार कर लिया।
वाराणसी। कैंट इलाके में स्थित मीट मार्केट में लगी आग की चपेट में आकर आधा दर्जन से अधिक दुकानें और लगभग आधा दर्जन बाइक जलकर खाक हो गई है। एक-एक करके फटे सिलेंडरों के धमाकों की आवाज से आसपास के लोग बुरी तरह से दहशत में आ गए।
सोमवार को वाराणसी के कैंट इलाके में स्थित मीट मार्केट में अचानक आग लग गई। थोड़ी ही देर में आग ने भयंकर रूप अख्तियार कर लिया। इस दौरान आधा दर्जन दुकानों के भीतर रखे गैस सिलेंडर जब एक-एक करके फटे तो उनसे हुए धमाकों की आवाज को सुनकर आसपास के लोगों में बुरी तरह से दहशत उत्पन्न हो गई, जिसके चलते आसपास के लोग अपनी दुकान और घर छोड़कर मौके से भागने लगे।
आनन-फानन में एक दुकानदार ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही कैंट थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, इसी बीच फायर ब्रिगेड के जवान भी आग बुझाने की तीन गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंच गए और उन्होंने राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया।
फायर कर्मी जब आग बुझाने में जुटे तो उनके कदम भी फटते सिलेंडरों ने रोक दिए। तकरीबन 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया जा सका।
इस दौरान सात दुकान और आधा दर्जन बाइक आग की चपेट में आकर खाक हो गई है।