परांठे का 1100 रुपये बिल देख ग्राहक के उड़े होश-मुरथल ढाबे का बिल वायरस

सवाल उठने शुरू कर दिए कि आखिर एक परांठा इतना महंगा कैसे हो सकता है?;

Update: 2025-07-06 07:53 GMT

सोनीपत। हरियाणा के नामचीन बताए जाने वाले मुरथल ढाबे पर खाएं गए परांठे का जब 1100 रुपए का बिल थमाया गया तो उसे देख कस्टमर के बुरी तरह से होश उड़ गए। दुकानदार के दबाव पर अदा किए गए बिल के बाद ग्राहक बोला कि इतने में तो पूरे परिवार का पेट भर जाता।

रविवार को सोशल मीडिया पर बड़े-बड़े और टेस्टी परांठों के लिए फेमस बताए जाने वाले हरियाणा के मुरथल स्थित एक ढाबे का बिल तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मुरथल के रेशम ढाबे का होना बताए जा रहे बिल के मुताबिक रेशम ढाबे पर पहुंचे युवक ने एक परांठा और पानी की बोतल का आर्डर दिया था।


परांठा खाने के बाद जब ग्राहक ने उसका बिल मांगा तो उसे 1184 रुपए की पर्ची थमाई गई। पराठे का इतना भारी भरकम बिल देख ग्राहक के होश उड़ गए। उसने जब वेटर से परांठे के पैसों की बाबत सवाल किया तो उसने ढाबा मालिक से मिलने की बात कह दी।

ग्राहक ने जब ढाबा मालिक से परांठे के पैसों को लेकर संपर्क किया तो ढाबा मालिक ने उसे चुपचाप बिल चुकाने की हिदायत दे दी और उसकी कोई भी नहीं सुनी।

ढाबा मालिक के दबाव पर युवक ने किसी तरह पराठे का 1184 रुपए का बिल तो जमा कर दिया मगर उसके बाद उसने ढाबे से मिले बिल को जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल किया वैसे ही लोगों ने परांठे की कीमत को लेकर सवाल उठने शुरू कर दिए कि आखिर एक परांठा इतना महंगा कैसे हो सकता है?Full View

Tags:    

Similar News