वीकेंड पर उमड़ी भीड़ ले गई दो की जान- बेहोश होने से दोनों की मौत

परिजन तुरंत बेहोश हुए श्रद्धालुओं को लेकर अस्पताल में ट्रीटमेंट के लिए पहुंचे,

Update: 2025-11-08 10:51 GMT

मथुरा। वीक एंड पर वृंदावन में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ में बेहोश हुए दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई है, अस्पताल ले जाएं गए श्रद्धालुओं को डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया है।

शनिवार को वृंदावन के प्रेम मंदिर के सामने गुजरात से आए एक श्रद्धालु भारी भीड़ की वजह से बेहोश हो गए, उन्हें तुरंत अस्पताल में ट्रीटमेंट के लिए ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच पड़ताल करने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

दूसरी मौत बांके बिहारी मंदिर पर हुई है, जहां दिल्ली से आए श्रद्धालु बेहोश हो गए थे, परिजन तुरंत बेहोश हुए श्रद्धालुओं को लेकर अस्पताल में ट्रीटमेंट के लिए पहुंचे, लेकिन उनकी भी जान नहीं बच सकी है, डॉक्टर ने दोनों श्रद्धालुओं की मौत की वजह हार्ट अटैक से होना बताई है।


दोनों घटनाओं के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं, पुलिस के मुताबिक वृंदावन में अपनी जान देने वाले दोनों लोगों के परिजनों ने पोस्टमार्टम एवं अन्य कार्यवाही से मना कर दिया, जिसके चलते दोनों शव उनके परिजनों के हवाले कर दिए गए हैं।Full View

Similar News