CP राधाकृष्णन भारत के 15 राष्ट्रपति- ग्रहण की शपथ

उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन राज्यसभा के सभी नेताओं के साथ दोपहर 12:30 बजे बैठक करेंगे।

Update: 2025-09-12 06:18 GMT

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार के तौर पर उप राष्ट्रपति निर्वाचित हुए सीपी राधाकृष्णन आज शपथ ग्रहण के बाद 15 वें उपराष्ट्रपति बन गए हैं। राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उपराष्ट्रपति के तौर पर राधाकृष्णन को शपथ ग्रहण कराई है। इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य कारणों की बात कहते हुए इस्तीफा देने की पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी शामिल हुए दिखाई दिए हैं।


शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित किए गए समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति क राधाकृष्णन को देश के 15 वें उपराष्ट्रपति की शपथ ग्रहण कराई है।

शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत देश के कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और वेंकैया नायडू के अलावा उपराष्ट्रपति के पद से इस्तीफा देने के 53 दिन बाद पूर्व पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल हुए दिखाई दिए हैं।


बताया जा रहा है कि शपथ ग्रहण के बाद अब उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन राज्यसभा के सभी नेताओं के साथ दोपहर 12:30 बजे बैठक करेंगे।Full View

Tags:    

Similar News