घर में आग लगने से दंपति की जिंदा जल कर मौत- परिजनों में कोहराम

आर्थिक सहायता के लिए राजस्व की टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।

Update: 2025-09-29 16:04 GMT

फतेहपुर, उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के ललौली क्षेत्र में सोमवार सुबह शॉर्ट सर्किट से लगी आग से एक मकान खाक हो गया और घर में सो रहे गृहस्वामी और उसकी पत्नी की जल कर मौके पर मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र में वेनू गांव निवासी रामबाबू पासवान (45) और उनकी पत्नी तारा देवी (42) घर के भीतर रोज की तरह सो रहे थे जबकि उनके तीन बच्चे घर के बाहर सो रहे थे। आज सुबह अचानक शॉर्ट सर्किट से घर में आग लग गई जिसने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया।

जब तक गांव वाले कुछ समझ पाए पूरा घर जलकर खाक हो गया और उसमें सो रहे दंपति की जल कर मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर फायर विकेट के साथ ही पुलिस अधिकारी पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दूसरी और शॉर्टसर्किट से हुई मौत और घर जलने में हुए नुकसान का आकलन करने और आर्थिक सहायता के लिए राजस्व की टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।

Tags:    

Similar News