23 बच्चों की मौत के जिम्मेदार कफ सिरप कंपनी का मालिक गिरफ्तार
फार्मास्यूटिकल कंपनी के मालिक पर₹20000 के इनाम का ऐलान किया गया था।
भोपाल। अभी तक 23 बच्चों की जान ले चुके कोल्ड्रिफ कफ सिरप कंपनी के मालिक को एमपी एसआईटी ने दौड़ धूप कर गिरफ्तार कर लिया है। कंपनी डायरेक्टर की अरेस्टिंग चेन्नई से की गई है। श्री सन फार्मास्यूटिकल कंपनी के मालिक पर₹20000 के इनाम का ऐलान किया गया था।
मध्य प्रदेश एवं राजस्थान में जानलेवा कोल्ड्रिफ कफ सिरप से 23 बच्चों की मौत के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए कफ सिरप बनाने वाली श्री सन मेडिकल्स के मालिक एस रंगनाथन को गिरफ्तार कर लिया है। इस अरेस्टिंग से पहले छिंदवाड़ा के पुलिस अधीक्षक अजय पांडे ने बड़ी कार्यवाही करते हुए तमिलनाडु के चेन्नई की श्रीसन फार्मास्यूटिकल कंपनी के मालिक एस रंगनाथन पर ₹20000 के इनाम की घोषणा की थी।
बृहस्पतिवार को छिंदवाड़ा के पुलिस अधीक्षक अजय पांडे ने बताया है कि 23 बच्चों की मौत के जिम्मेदार कोल्ड्रिफ कफ सीरप बनाने वाली कंपनी के मलिक एस रंगनाथन को बुधवार की देर रात चेन्नई में डाबी देकर गिरफ्तार कर लिया गया है।
उन्होंने बताया है कि आज बृहस्पतिवार को कंपनी के मालिक को तमिलनाडु के चेन्नई की अदालत में पेश किया जाएगा और वहां से ट्रांजिट रिमांड हासिल करने के बाद 23 बच्चों की मौत के जिम्मेदार कफ सिरप कंपनी के मालिक को छिंदवाड़ा लाया जाएगा।