रैपिड एक्शन फोर्स एवं पुलिस के साथ CO का भोपा व ककरौली में फ्लैग मार्च
ककरौली थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी भोपा द्वारा रैपिड एक्शन फोर्स तथा स्थानीय पुलिस बल के साथ भोपा एवं ककरौली थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
रविवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी भोपा डॉक्टर रवि शंकर ने जनपद मुजफ्फरनगर के भोपा एवं ककरौली थाना क्षेत्र के प्रमुख चौराहों, बाजारों, संवेदनशील स्थानों तथा मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में RAF (Rapid Action Force) एवं स्थानीय पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और आमजन को सुरक्षा का एहसास कराया गया।
इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी ने आमजनमानस से अपील करते हुए कहा कि किसी प्रकार की अफवाह, भ्रामक सूचना, ड्रोन उडाना या चोरी जैसी घटनाओं से सम्बन्धित झूठी बातों पर घ्यान न दें और न ही उन्हें फैलायें।
इस दौरान सीओ ने बताया कि कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया या अन्य माध्यम से अफवाह फैलाते हुए पाया जाता है तो उसके विरूद्ध सख्त विधिक कार्यवाही की जायेगी, साथ ही किसी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को देने की अपील भी की गई।