श्रद्धालुओं को लेकर जा रहे ट्राली में कंटेनर ने मारी टक्कर - 8 की मौत

बुलंदशहर में श्रद्धालुओं को लेकर जा रही ट्रैक्टर ट्राली को कंटेनर ने मारी टक्कर - 8 की मौत;

Update: 2025-08-25 04:12 GMT

बुलंदशहर। श्रद्धालुओं को लेकर राजस्थान के गोगामणि में जाहरवीर बाबा के दर्शन के लिए जा रही ट्रैक्टर ट्राली में कंटेनर ने टक्कर मार दी। इस एक्सीडेंट में आठ लोगों की मौत हो गई है जबकि चार दर्जन से अधिक लोग घायल हैं।

गौरतलब है कि राजस्थान के उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले के सोरों के रहने वाले धनीराम सहित लगभग पांच दर्जन लोग राजस्थान के गोगामणि में जाहरवीर बाबा के दर्शन के लिए जा रहे थे। बताया जाता है कि जब यह ट्रैक्टर ट्राली बुलंदशहर जिले के अरनिया थाना इलाके के हाईवे पर स्थित गांव घटाल के पास पहुंचे तभी तेजी से आ रहे एक कंटेनर ने ट्रैक्टर ट्राली को पीछे से टक्कर मार दी।

बताया जाता है कि यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चांदनी, रामबेटी, दीपू, बाबू, शिवांश, मिश्री ,धनीराम सहित आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कई दर्जन लोग घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। घटना की सूचना के बाद बुलंदशहर के एसएसपी और डीएम पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करा दिया गया है।

Tags:    

Similar News