खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार घुसा कंटेनर-क्लीनर एवं महिला यात्री...

घटना के समय ड्राइवर और क्लीनर खराब हुए ट्रक को सही कर रहे थे।

Update: 2025-11-08 09:52 GMT

कानपुर। हाईवे पर खराब खड़े ट्रक में टक्कर मारते हुए पीछे से कंटेनर उसमें घुस गया, हादसा होते ही जोरदार धमाका हुआ और इस दौरान क्लीनर और एक महिला सवारी की मौत हो गई। घटना के समय ड्राइवर और क्लीनर खराब हुए ट्रक को सही कर रहे थे। पहियों में फंसे ट्रक ड्राइवर को बाहर निकाल कर अस्पताल में एडमिट कराया है।

शनिवार को पनकी इंस्पेक्टर मनोज सिंह भदोरिया ने पनकी हाईवे स्थित ए टू ज़ैड प्लांट के पास हुए हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि सवेरे के समय खराब हुए ट्रक को संत कबीर नगर के गांव कोनी का रहने वाला ड्राइवर अरविंद यादव अंबेडकर नगर के जलालपुर निवासी क्लीनर शमशाद के साथ सही कर रहा था।

इस दौरान ट्रक में बैठी सवारी सिद्धार्थ नगर निवासी शालू हाईवे के किनारे पर खड़ी हुई थी, इसी दौरान सड़क पर फर्राटा भरता हुआ आ रहा कंटेनर टक्कर मारते हुए ट्रक में पीछे से जा घुसा। इस दौरान हुए धमाके के साथ हुई टक्कर में शमशाद और शालू की मौके पर की मौत हो गई। जबकि ट्रक ठीक कर रहा ड्राइवर अरविंद यादव उसके पहियों में फंस गया।

हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने टायरों के बीच फंसे ड्राइवर को निकाल कर अस्पताल में एडमिट कराया और महिला तथा क्लीनर के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजें। उन्होंने बताया है कि तहरीर मिलने पर इस मामले में कार्रवाई की जाएगी, फिलहाल हादसा करने वाले कंटेनर को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।Full View

Similar News