कांग्रेस नेता को किया जिले से बाहर- जिला बदर सलीम पर कई मुकदमे दर्ज
जिला बदर किए गए कांग्रेस नेता पर कई मुकदमे दर्ज हैं।
बरेली। कांग्रेस नेता को खदेड़ते हुए जिले से बाहर कर दिया गया है। जिला बदर किए गए कांग्रेस नेता पर कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस की रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐसे लोग समाज के लिए खतरनाक होते हैं।
मंगलवार को एडीएम सिटी सौरभ दुबे की अदालत की ओर से की गई बड़ी कार्रवाई के तहत पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर कांग्रेस नेता सलीम उर्फ मुन्ना कुरैशी को जिला बदर डिक्लेअर किया गया है। जिले से बाहर खदेड़े जाने वाले कांग्रेस नेता के खिलाफ बरेली में कई मुकदमे दर्ज है।
जिला बदर किए गए सलीम को लेकर दी गई पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि ऐसे लोग समाज के लिए खतरनाक होते हैं। कांग्रेस नेता सलीम उर्फ मुन्ना कुरैशी का अपने इलाके में पूरा आतंक है और वहां की जनता उसके आतंक से डरी सहमी रहती है, ऐसे में सलीम को बरेली में रहने देना कानून व्यवस्था के लिए भी एक बड़ा खतरा है।