व्यापारी की दुकान पर पथराव से मोहर्रम पर सांप्रदायिक तनाव- पुलिस बल...

पुलिस के साथ किसी तरह की शांति वार्ता से इनकार कर दिया है।;

Update: 2025-07-06 12:23 GMT

बरेली। मोहर्रम के मौके पर साहूकारा मोहल्ले में एक दुकान पर तीन चार युवकों द्वारा शटर पर की गई पत्थर बाजी और स्लैब तोड़ने की घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया है। सांप्रदायिक तनाव की जानकारी पर क्षेत्राधिकारी भारी पुलिस बल को साथ लेकर मौके पर पहुंचे। समाज के लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी तक पुलिस के साथ किसी तरह की शांति वार्ता से इनकार कर दिया है।

रविवार को जनपद बरेली के फरीदपुर के साहूकारा मोहल्ले में उस समय सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न हो गया, जब दूसरे समुदाय के तीन चार युवकों ने एक कपड़ा कारोबारी की दुकान पर हमला करते हुए दुकान के शटर पर पत्थर बाजी की और दुकान के स्लैब को तोड़ दिया। तोड़फोड़ एवं दुकान पर अटैक की यह पूरी घटना नजदीक में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।

बताया जा रहा है कि शनिवार की देर रात सीएएस इंटर कॉलेज के प्रबंधक के घर के बाहर परंपरागत रूप से ताजिए रखे गए थे। रविवार की सवेरे तक माहौल पूरी तरह से शांतिपूर्ण था।

लेकिन हालात उस समय बिगड़े जब आज सवेरे दूसरे समुदाय के तीन-चार लड़कों ने कपड़ा कारोबारी की दुकान पर हमले की वारदात को अंजाम दे दिया।

घटना के बाद अग्रवाल समाज में आक्रोश फैल गया और बड़ी संख्या में मौके पर इकट्ठा हुए समाज के लोगों ने इस तोड़फोड़ को शांतिपूर्ण वातावरण को बिगाड़ने की साजिश बताया।

क्षेत्राधिकारी भारी पुलिस बल को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी हासिल की। फिलहाल मौके पर पुलिस बल को तैनात किया गया है।

व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने पीड़ित कारोबारी से मुलाकात करते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की डिमांड की है।

अग्रवाल समाज ने आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक किसी भी तरह की शांति वार्ता करने से इनकार कर दिया है।Full View

Tags:    

Similar News