कोचिंग छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या- मचा कोहराम
शाम करीब साढ़े सात बजे उसने अपने कमरे में फांसी लगा ली।
कोटा, राजस्थान में कोटा के विज्ञान नगर क्षेत्र में दिल्ली निवासी एक कोचिंग छात्र ने बुधवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ।
पुलिस उपाधीक्षक लोकेंद्र पालीवाल ने बताया कि लक्की चौधरी निवासी दिल्ली कोटा में रहकर कोचिंग कर रहा था । वह विज्ञान नगर में झूलेलाल मंदिर के निकट गली में निवास करता था। शाम करीब साढ़े सात बजे उसने अपने कमरे में फांसी लगा ली।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर छात्र को नीचे उतारा । उसे अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।