पहाड़ से गिरे मलबे की चपेट में आने से बाल बाल बच्चे सांसद विधायक
प्राइवेट गाड़ी में सवार होकर देहरादून के लिए रवाना हो गए।
देहरादून। आपदा से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए जा रहे सांसद और विधायक डिग्री कॉलेज के निकट पहाड़ी से अचानक हुए लैंडस्लाइड में गिरे पहाड़ के मलबे की चपेट में आने से बाल बाल बच गए और इस दौरान उनकी गाड़ी मलबे में फंस गई, गनीमत इस बात की रही कि पहाड़ी से गिरे मलबे की चपेट में आकर कोई चोटिल नहीं हुआ है।
बृहस्पतिवार को सांसद अनिल बलूनी विधायक विनोद कंडारी के साथ गाड़ी में सवार होकर देवप्रयाग में आई आपदा से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए जा रहे थे, जैसे ही उनकी गाड़ी देवप्रयाग डिग्री कॉलेज के निकट पहुंची, वैसे ही पहाड़ी पर हुए भूस्खलन के बाद मलबा नीचे गिरने लगा, जिसकी चपेट में आने से सांसद और विधायक बाल बाल बच गए।
इस दौरान उनकी गाड़ी मलबे में फंस गई, गनीमत इस बात की रही कि पहाड़ी से गिरे मलबे की चपेट में आकर कोई चोटिल नहीं हुआ है। लैंडस्लाइड में गाड़ी फंसने के बाद सांसद अनिल बलूनी तहसीलदार की गाड़ी में सवार होकर देवप्रयाग तक पहुंचे और यहां सभी कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद वह प्राइवेट गाड़ी में सवार होकर देहरादून के लिए रवाना हो गए।
सरकारी गाड़ी को निकालने के लिए नेशनल हाईवे की ओर से मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया गया है।