मां सरस्वती की मूर्ति ढककर परोसा गया चिकन- प्रिंसिपल को नोटिस
शिक्षण समिति ने स्कूल के प्रिंसिपल को इस संबंध में नोटिस जारी किया है।
सूरत। तेलुगु समाज के पुरातन छात्रों की ओर से स्कूल में रखी गई पार्टी में नॉनवेज परोसने को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। शिक्षण समिति ने स्कूल के प्रिंसिपल को इस संबंध में नोटिस जारी किया है।
सूरत के गोडादरा स्थित शिक्षण समिति के स्कूल में रविवार को वर्ष 1987 से लेकर 1991 के बीच स्कूल में पढे तेलुगु समाज के छात्रों की ओर से मेल मिलाप पार्टी का आयोजन किया गया था।
बताया जा रहा है कि जब कार्यक्रम शुरू किया गया तो उसमें शामिल होने के लिए आए पुरातन छात्रों के सम्मुख चिकन और मटन परोसा गया। इस दौरान पुरातन छात्रों ने स्कूल कैंपस में लगी मां सरस्वती की प्रतिमा को चुनरी से ढक दिया गया था।
रविवार को आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में स्कूल के प्रिंसिपल भी मौजूद थे, मामले की जानकारी मिलने के बाद जब मीडिया कर्मी स्कूल में पहुंचे तो चिकन मटन पार्टी का लुत्फ उठा रहे शिक्षक और स्कूल का स्टाफ वहां से फरार हो गया।
पूछताछ किए जाने पर स्कूल के चौकीदार ने बताया कि सभी लोग सवेरे के समय स्कूल में आए थे और दोपहर के समय आयोजित किए गए कार्यक्रम में चिकन मटन परोसा गया।
इस मामले को लेकर जब स्कूल में पढ़ने वाले अन्य छात्र-छात्राओं के अभिभावकों ने गहरी नाराजगी जताई तो शिक्षण समिति के अध्यक्ष राजेंद्र कपाड़िया और प्रवक्ता विनोद गजरा ने कहा है कि प्रिंसिपल से उनकी इस बाबत बात हुई है। उन्होंने पार्टी में चिकन मटन परोसे जाने को अपनी गलती मान ली है।
उन्होंने बताया है कि अब इस मामले पर समिति की बैठक होगी, जिसमें पूरे मामले की जांच की जाएगी और उसके बाद प्रिंसिपल के खिलाफ उचित कार्यवाही होगी।