मैतेई नेता की गिरफ्तारी पर बवाल- सड़कों पर आगजनी- इंटरनेट बंद
मैतेई नेता की गिरफ्तारी के विरोध में मणिपुर में एक बार फिर से बवाल हो गया है, अरेस्टिंग के विरोध में सड़क पर उतरे लोगों ने पुराने टायर और फर्नीचर आदि जलाएं।;
इंफाल। मैतेई नेता की गिरफ्तारी के विरोध में मणिपुर में एक बार फिर से बवाल हो गया है, अरेस्टिंग के विरोध में सड़क पर उतरे लोगों ने पुराने टायर और फर्नीचर आदि जलाएं। हालातों को देखते हुए पांच जनपदों में इंटरनेट सेवाएं में बंद कर दी गई है।
मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के इस्तीफे के बाद से शांत चल रहा मणिपुर एक बार फिर से सुलग उठा है। मैतेई नेता की गिरफ्तारी के विरोध में तनाव उत्पन्न हो गया है, इसके पीछे की वजह मैतेई ग्रुप आरंबाई टेंगोल के पांच वॉलिंटियर्स की गिरफ्तारी की अफवाह बताई जा रही है।बताया जा रहा है कि पांच लोगों की गिरफ्तारी को एनआईए ने बीती रात 2:30 बजे अंजाम दिया है। हालांकि मणिपुर प्रशासन की ओर से इन गिरफ्तारियां को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
लेकिन गिरफ्तारी की अफवाह के बाद सड़क पर उतरी भीड ने मैतेई नेता की रिहाई की मांग करते हुए क्वाकीथेल और उरीपोक में सड़क के बीचो-बीच पुराने फर्नीचर और टायर जलाए है। सवेरे तक स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, जिसके चलते राज्य के पांच जनपदों में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि गुसाईं भीड ने शनिवार की रा इंफाल वेस्ट जनपद की एक पुलिस चौकी को निशाना बनाया। प्रदर्शन कर रहे लोगों की मांग थी कि गिरफ्तार किए गए लोगों को तत्काल रिहा किया जाए। सुरक्षा बलों ने उग्र भीड़ को तितर-बितर करने के लिए गोलियां चलाई है।