टक्कर लगने पर बीच सड़क बवाल- बाईक सवार को पीट पीट कर मार डाला
मृतक की पत्नी ने पांच से आठ लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।;
कुशीनगर। मामूली सी बात को लेकर हुए बड़े बवाल में सड़क पार कर रहे युवक को बाइक की टक्कर लगने के बाद इकट्ठा हुए लोगों ने बाइक सवार को बुरी तरह से पीट दिया और उसे मरणासन्न छोड़कर मौके से फरार हो गए। मेडिकल ले जाते समय रास्ते में ही युवक की मौत हो गई। मृतक की पत्नी ने पांच से आठ लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।
मंगलवार को जनपद के रामकोला थाना क्षेत्र के रामकोला- कप्तानगंज मार्ग पर हुए दिल दहला देने वाले हादसे में चंद्रपुर टोला बोलिया का रहने वाला 35 वर्षीय प्रेम राजभर पुत्र रामधनी अपने मकान के निर्माण के लिए बाइक पर सवार होकर मजदूरों को लाने के लिए निकला था।
प्रेम की पत्नी संध्या ने बताया है कि जिस समय प्रेम चंद्रपुर पेट्रोल पंप के पास पहुंचा तो उस वक्त तीन-चार युवक सड़क पार कर रहे थे। इस दौरान एक मजदूर को प्रेम की बाइक की टक्कर लग गई। जिससे उसके पैर में चोट आ गई। इस दौरान प्रेम को भी चोट लगी थी।
घायल हुए युवक के पक्ष में मौके पर 8-10 लोग पहुंच गए और उन्होंने प्रेम की बुरी तरह से पिटाई कर दी। मरणासन्न छोड़कर युवकों के फरार हो जाने के बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पीआरवी प्रेम को उठाकर रामकोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गई।
जहां डॉक्टरों ने उसे प्रायमरी ट्रीटमेंट देकर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिस समय प्रेम को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में ले जाया जा रहा था तो उसकी रास्ते में ही मौत हो गई।
संध्या ने घटना की बाबत आठ लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।