गरबा के दौरान बवाल- दुकानों में तोड़फोड़- गाड़ियों में आग- फेंके पत्थर
दूसरे समुदाय के लोग मैदान के बाहर आई लव मोहम्मद के नारे लगाते हुए घूम रहे थे।
गांधीनगर। नवरात्र महोत्सव के अंतर्गत आयोजित किए गए गरबा के दौरान दो समुदाय के लोग आपस में भिड़ गए। इस दौरान उपद्रवियों की भीड़ ने गरबा मैदान में पथराव किया। दोनों गुटों के आमने-सामने आ जाने के बाद आसपास की दुकानों में तोड़फोड़ की गई और कई गाड़ियां आग के हवाले कर दी। हालात काबू में करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े हैं।
गुजरात की राजधानी गांधीनगर जनपद के बहियाल गांव में बुधवार की देर रात नवरात्र महोत्सव के अंतर्गत आयोजित किये जा रहे गरबा कार्यक्रम के दौरान दो गुटों के लोगों के बीच आपस में भिड जाने के बाद गरबा मैदान में पथराव शुरू हो गया।
इसके बाद आमने-सामने हुए दोनों गुटों के लोगों ने आसपास की दुकानों में तोड़फोड़ की, सड़क पर निकली भीड़ ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। बवाल की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम के ऊपर भी उपद्रवियों की भीड़ ने जब हमला कर दिया तो पुलिस को हालात काबू में करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।
चर्चा है कि एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर हिंसा की यह वारदात भड़की है, हालांकि पोस्ट में क्या लिखा है और इसे किसने पोस्ट किया था? यह बात अभी तक सामने नहीं आ सकी है।
दूसरी तरफ बताया जा रहा है कि दूसरे समुदाय के लोग मैदान के बाहर आई लव मोहम्मद के नारे लगाते हुए घूम रहे थे।
बहरहाल मामला कुछ भी रहा हो फिलहाल मौके पर भारी पुलिस तैनात कर दी गई है। अस्सिटेंट सुपरीटेंडेंट आफ पुलिस आयुष जैन ने बताया है कि बवाल के इस मामले में अभी तक 60 लोगों को हिरासत में लिया गया है।