बुलडोजर कार्यवाही में छांगुर के भतीजे का मकान मलबे में तब्दील

बुलडोजर कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहा।;

Update: 2025-07-26 06:46 GMT

बलरामपुर। धर्मांतरण मामले में गिरफ्तार किए गए मास्टरमाइंड छांगुर बाबा के भतीजे के मकान को बुलडोजर कार्यवाही के अंतर्गत जमींदोज कर दिया गया है। पुलिस की मौजूदगी में गर्जना करते हुए चले बुलडोजर ने 30 मिनट के भीतर मकान को मलबे में तब्दील कर दिया।

शनिवार को धर्मांतरण मामले में एटीएस की गिरफ्त में फंसे मास्टरमाइंड छांगुर बाबा उर्फ जलालुद्दीन के भतीजे सबरोज के खिलाफ आज बुलडोजर की कार्यवाही अंजाम दी गई है।


धर्मांतरण के मास्टर माइंड छांगुर बाबा के बाद शनिवार को बलरामपुर प्रशासन ने उसके भतीजे सबरोज के मकान को बुलडोजर से गिरा दिया है। छांगुर की कोठी से तकरीबन 1 किलोमीटर दूर रेरा माफी गांव में बने मकान पर सवेरे तकरीबन 11:00 बजे उतरौला तहसील की टीम दो बुलडोजर अपने साथ लेकर मौके पर पहुंची थी। यहां मकान के अवैध हिस्से को बुलडोजर द्वारा गिरा दिया गया है।

प्रशासन का कहना है कि सबरोज को तीन बार नोटिस दिया जा चुका है, अंतिम नोटिस 18 जुलाई को जारी किया गया था।

प्रशासन का कहना है कि गौडास बुजुर्ग क्षेत्र के ग्राम रेरा माफी में बना यह मकान अवैध कब्जा करके बनाया गया था। तकरीबन 300 स्क्वायर फीट में बने मकान में स्थित किचन, कमरे और बरामदे को जमींदोज करने में बुलडोजरों को तकरीबन 30 मिनट का समय लगा।

बुलडोजर कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहा।Full View

Tags:    

Similar News