बोले चंद्रशेखर-बवाल करने वाले मेरे समर्थक नहीं- चिन्हित कर पुलिस करें

उन्होंने कहा है कि बवाल काटने वाले लोग मेरी पार्टी से जुड़े व्यक्ति नहीं है मैं ऐसे लोगों का समर्थन नहीं करता हूं।

Update: 2025-06-30 09:30 GMT

प्रयागराज। आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भीम आर्मी के चीफ सांसद चंद्रशेखर ने अपनी हाउस अरेस्टिंग के दौरान सड़क पर बवाल काटने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्यवाही करने को कहा है। उन्होंने कहा है कि बवाल काटने वाले लोग मेरी पार्टी से जुड़े व्यक्ति नहीं है मैं ऐसे लोगों का समर्थन नहीं करता हूं। आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जनपद बिजनौर की नगीना लोकसभा सीट के सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा है कि मेरी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रयागराज में किसी तरह का कोई हंगामा नहीं किया है।

उन्होंने कहा है कि जब इस तरह की घटनाएं होती है तो कुछ उद्दंड एवं असामाजिक लोग इसमें घुसकर हंगामा करने का काम करते हैं। सांसद चंद्रशेखर ने प्रशासन से कहा है कि वह वीडियो के माध्यम से बवाल काटने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ समुचित कार्यवाही करें।

बवाल काटने वाले लोग भले ही किसी भी संगठन से जुड़े हैं, मैं ऐसे लोगों का कतई समर्थन नहीं करता हूं। उन्होंने कहा है कि मुझे दो पीड़ित परिवारों से मिलना था क्योंकि उनके परिवार के लोग मुझे बुला रहे थे। मगर पुलिस ने मुझे रोक दिया लेकिन जल्दी ही पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए मैं राजधानी लखनऊ में बडा आंदोलन करूंगा और इस मुद्दे को लोकसभा में भी उठाऊंगा।Full View

Similar News