पुलिस लाइन मे कृष्ण जन्मोत्सव की धूम-DM SSP भी कान्हा की भक्ति में डूबे
भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं से संबंधित कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।;
मुजफ्फरनगर। श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व जनपद भर में धूमधाम के साथ मनाया गया, इस मौके पर पुलिस लाइन स्थित मंदिर प्रांगण में आयोजित किए गए श्री कृष्ण जन्मोत्सव के मौके पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई, जिससे वातावरण पूरी तरह से कृष्णमय हुआ दिखाई दिया। आयोजन में शामिल होने के लिए पहुंचे जिला अधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने योगीराज की पूजा कर जनपद वासियों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी।
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बीती रात पुलिस लाइन स्थित मंदिर परिसर में आयोजित किए गए श्री कृष्णा जन्मोत्सव समारोह में शामिल होकर पुलिस कर्मियों एवं उनके परिवार जनों के साथ योगीराज भगवान श्री कृष्ण का जन्मदिन धूमधाम के साथ मनाया।
पुलिस लाइन स्थित मंदिर को कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में भव्य रूप से सजाया गया था, इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा तथा अन्य पुलिस अधिकारियों ने अपने परिवार के साथ मंदिर में पहुंचकर विधि विधान के साथ भगवान कृष्ण की पूजा अर्चना की और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस मौके पर मंदिर प्रांगण में स्थित मंच पर कलाकारों द्वारा भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं से संबंधित कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी पुलिस कर्मियों एवं उनके परिवार जनों के साथ-साथ सभी जनपद वासियों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत, एसपी देहात आदित्य बंसल, एसपी क्राइम इंदु सिद्धार्थ, एसपी ट्रैफिक अतुल कुमार चौबे सहित अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी तथा कर्मचारी एवं उनके परिवारजन मुख्य रूप से मौजूद रहे।