आजादी का जश्न-तिरंगा थामकर चले CM व डिप्टी सीएम-दिखाई झंडी
मुख्यमंत्री एवं दोनों डिप्टी चीफ मिनिस्टर अपने हाथों में तिरंगा लेकर कुछ दूर तक यात्रा में साथ चले।
लखनऊ। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में निकाली गई तिरंगा यात्रा का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य सरकार के दोनों डिप्टी चीफ मिनिस्टरों के साथ हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री एवं दोनों डिप्टी चीफ मिनिस्टर अपने हाथों में तिरंगा लेकर कुछ दूर तक यात्रा में साथ चले।
बुधवार को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पांच कालिदास मार्ग स्थित आवास से राजधानी के 1090 चौराहे तक तकरीबन 2 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिसमें उत्साह के साथ शामिल हुए स्कूली बच्चों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सेल्फी भी ली। इस दौरान वंदे मातरम और भारत माता के जयकारे मुख्यमंत्री ने बच्चों के साथ बुलंद किये।
इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि भारत की आन बान और शान तिरंगा यात्रा है। हमारा देश आजादी के 78 साल पूरे कर रहा है। आजादी के अमृत काल में हर भारतवासी के मनो मस्तिष्क के भीतर अपने राष्ट्रीय प्रतीकों के प्रति श्रद्धा और भक्ति का भाव उत्पन्न हो, इसके लिए पिछले 10 साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से तिरंगा यात्रा हर घर पहुंच रही है।