CGHS डिस्पेंसरी पर CBI का छापा-5 लाख की रिश्वत लेते 2 दबोचे
हिरासत में लिए गए दोनों आरोपियों से सीबीआई की टीम देर रात तक पूछताछ करती रही।
मेरठ। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की डिस्पेंसरी पर सीबीआई की ओर से की गई छापामार कार्रवाई में एडिशनल डायरेक्टर एवं कार्यालय अधीक्षक को ₹500000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोचा गया है। हिरासत में लिए गए दोनों आरोपियों से सीबीआई की टीम देर रात तक पूछताछ करती रही।
महानगर के सूरजकुंड स्थित केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की डिस्पेंसरी पर सीबीआई की ओर से मंगलवार की देर शाम छापामार कार्रवाई की गई।
छापामार कार्रवाई होते ही डिस्पेंसरी में चारों तरफ बुरी तरह से हड़कंप मच गया। दिल्ली नंबर की गाड़ी में सवार होकर पहुंची सीबीआई की टीम में शामिल 8-10 अधिकारियों ने दफ्तर में घुसते ही कार्यालय में बैठे एडिशनल डायरेक्टर हेल्थ डॉक्टर अजय कुमार तथा कार्यालय अधीक्षक लवेश सोलंकी को₹500000 की नगदी के साथ रंगे हाथ दबोच लिया।
बताया जा रहा है कि रिश्वत के तौर पर ली गई यह रकम 50 लाख रुपए से जुड़े रिश्वत के एक मामले में एडवांस के तौर पर एक अस्पताल संचालक की ओर से दी गई थी, जिस पर पाउडर लगा हुआ था। सीबीआई ने दोनों को हिरासत में लेकर उनसे गहनता के साथ पूछताछ करनी शुरू कर दी जो बुधवार की तड़के तक निरंतर चलती रही। बताया जा रहा है कि सीबीआई ने शहर में एक साथ दो डिस्पेंसरियों पर कार्यवाही की है।