सीमेंट लदे ट्रेलर की टक्कर से कार के उड़े परखच्चे- कंपाउंडर की मौत
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।;
कौशांबी। कड़ा धाम थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में सीमेंट लदे ट्रेलर की टक्कर से कार के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए और एक निजी अस्पताल में कंपाउंडर के पद पर तैनात युवक की हादसे में मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कौशांबी जनपद के कड़ा धाम थाना क्षेत्र के दुबाना गांव का रहने वाला मयंक दुबे सिराथू स्थित निजी अस्पताल में डॉक्टर के पद पर तैनात रोहित के साथ कार में सवार होकर मंझनपुर जा रहा था।
कोर्रई और एआरटीओ दफ्तर के बीच तेज रफ्तार सीमेंट लदे ट्रेलर ने बेकाबू होकर उनकी कार में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रेलर कार को तकरीबन 100 मीटर तक अपने साथ घसीट कर ले गया।
इस हादसे में मयंक दुबे की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में घायल हुए डॉक्टर रोहित को गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर रेफर किया गया है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त गाड़ियों को अपने कब्जे में ले लिया है और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।