ओवरटेक के प्रयास में ट्रक में घुसी कार- तकरीबन 2 किलोमीटर तक....

बाद में अन्य लोगों ने ड्राइवर को जब इस घटना की जानकारी दी।;

Update: 2025-07-13 11:36 GMT

आगरा। एक्सप्रेस वे पर ओवरटेक करने के प्रयास में तेजी से दौड़ रही कार बेकाबू होकर आगे चल रहे ट्रक में घुस गई। हादसे के बाद ट्रक के नीचे फंसी कार तकरीबन 2 किलोमीटर तक सड़क पर घिसटती रही। इस दौरान कार सवार लोग चीखते चिल्लाते रहे। बाद में अन्य लोगों ने ड्राइवर को जब इस घटना की जानकारी दी। तब ट्रक को रोका गया।

राजधानी लखनऊ के रहने वाले शिवम यादव, दया, विनय राजपूत और शिवा वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे। आगरा- लखनऊ एक्सप्रेसवे से होते हुए वृंदावन जा रहे इन लोगों की कार जब माइल स्टोन नंबर 24 के पास पहुंची तो कार ड्राइवर ने आगे चल रही गाड़ी को ओवरटेक करने का प्रयास किया।

लेकिन इसी दौरान बेकाबू हुई कार आगे चल रहे ट्रक को टक्कर मारते हुए उसके पिछले हिस्से में घुस गई, जिससे कार के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए।


ट्राले के पिछले हिस्से में कार के घुसने का ड्राइवर को जरा भी पता नहीं चला, जिसके चलते वह अपने ट्राले को दौड़ाता रहा, तकरीबन 2 किलोमीटर तक घिसटती रही कार को देखकर जब अन्य लोगों ने ट्राला चालक को मामले की जानकारी दी तो गाड़ियों के शोर शराबे में उसे कुछ समझ नहीं आया।

बाद में टोल प्लाजा पर जाकर गाड़ी रुकी तो ट्राले के नीचे कार के घुसी होने का पता चला। इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार वह यूपीडा के सुरक्षा अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गए। बड़ी मुश्किल से ट्रॉले के नीचे फंसी कार को बाहर निकाला गया।

इस हादसे में घायल शिवम यादव, विनय राजपूत, शिवा और दया को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।Full View

Tags:    

Similar News