सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्राली में घुसी कार- उडे परखच्चे- तीन....
रात होने की वजह से मौके पर कोई मदद नहीं मिल पाई।;
मुरादाबाद। शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस अपने घर लौट रहे लोगों की कार सड़क किनारे खड़ी की गई ट्रैक्टर ट्राली में बेकाबू होकर पीछे से घुस गई। टक्कर लगते ही कार के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए। हादसा इतना भयंकर था कि घटना में मारे तीन लोगों की लाश सीट से चिपक गई थी। पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई कार में सवार तीन अन्य घायल लोग को अस्पताल में भर्ती कराया है।
मुरादाबाद के करणपुर-रतुपुरा मार्ग पर हुए हादसे केअंतर्गत बिजनौर के फिना रामपुर गांव का रहने वाला परिवार जनपद मुरादाबाद में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस अपने घर लौट रहा था।
बुधवार की सवेरे तकरीबन 3:00 बजे लगभग 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही थी कार सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से जाकर घुस गई।
हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए और कार सवार दंपति तथा उनकी बेटी कार की सीट से चिपक गई। रात होने की वजह से मौके पर कोई मदद नहीं मिल पाई।
तड़के जब गांव वाले मौके से होकर गुजरे तो उन्होंने हादसा देखकर गाड़ी में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश करते हुए पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी से निकाल कर तीन घायलों को काशीपुर के अस्पताल में भर्ती कराया है।
पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से बड़ी मुश्किल से सीट से चिपके लोगों के शव निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं। इस घटना में 36 वर्षीय कविराज पुत्र रघुनंदन सिंह तथा कविराज की 34 वर्षीय पत्नी मंजू तथा 11 वर्षीय बेटी आराध्या की मौत हुई है।