70 फुट गहरी खाई में गिरी कार- प्रेग्नेंट महिला समेत तीन लोगों की मौत

घंटों की मशक्कत के बाद एक गर्भवती महिला समेत तीन लोगों के शव ढूंढ निकाले।;

Update: 2025-08-04 11:42 GMT

शिलांग। पूर्वी खासी हिल्स जनपद में हुए हादसे में हाईवे के तीखे मोड पर बेकाबू हुई कार तकरीबन 70 फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में एक प्रेग्नेंट महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। लापता हुए दो लोगों की तलाश का सिलसिला चल रहा है।

मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जनपद के शिलांग- डॉकी रोड पर रंगैन के पास हुए हादसे में शिलांग से चलकर पिनुरसला जा रही कार के ड्राइवर ने हाईवे पर तीखे मोड़ पर गाड़ी के ऊपर से अपना नियंत्रण को दिया, जिसके चलते बेकाबू हुई कार तकरीबन 70 फीट गहरी खाई में जा गिरी। कार के भीतर एक गर्भवती महिला समेत पांच लोग सवार थे।

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीमों ने घंटों की मशक्कत के बाद एक गर्भवती महिला समेत तीन लोगों के शव ढूंढ निकाले।

मरने वालों में गर्भवती महिला के अलावा एक पुरुष और एक नाबालिक शामिल है, बाकी बचे दो लोगों की तलाश की जा रही है।Full View

Tags:    

Similar News