पीछे से टक्कर मारकर ट्रक में घुसी कार- उडे परखच्चे- तीन लोगों की मौत
दो व्यक्तियों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।;
नई दिल्ली। काकीनाडा में हुए एक बड़े हादसे में सड़क किनारे खड़ा ट्रक दुर्घटना का बड़ा कारण बन गया। खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मारते हुए कार उसके नीचे घुस गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। दो व्यक्तियों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शनिवार को नेशनल हाईवे- 16 पर हुए बड़े हादसे में सड़क किनारे खड़े ट्रक में टक्कर मारते हुए बेकाबू हुई कार उसके नीचे घुस गई। कार की टक्कर लगते ही जोरदार धमाका हुआ और कार के अगले हिस्से के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए। हादसा होते ही मौके पर मची चीख पुकार को सुनकर दौड़े आसपास के लोगों ने घटना की पुलिस को जानकारी दी।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक के नीचे घुसी कार में फंसे लोगों को स्थानीय लोगों की सहायता से बाहर निकाला। उस समय तक तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।
पुलिस ने घायल हुए दो अन्य लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां दोनों की हालत फिलहाल खतरे से बाहर होना बताई जा रही है। पुलिस द्वारा हासिल की गई जानकारी में पता चला है कि हादसे का शिकार हुई कार में पांच सेल्स एग्जीक्यूटिव सवार थे जो भी जगमेर में आयोजित विभागीय बैठक के बाद कार में सवार होकर राजामुंदरी लौट रहे थे और इस दौरान वह हादसे का शिकार हो गए।