केंटीन कर्मी की कुटाई मामला-फूड डिपार्मेंट रद्द किया लाइसेंस

अधिकारियों ने कैंटीन से पनीर, चटनी, तेल और दाल आदि के सैंपल लेकर प्रयोगशाला भेजे हैं।

Update: 2025-07-10 05:41 GMT

मुंबई। राज्य में सत्तारूढ़ शिवसेना शिंदे के विधायक द्वारा की गई कैंटीन कर्मी की कुटाई के मामले में फ़ूड डिपार्टमेंट की ओर से की गई बड़ी कार्रवाई के अंतर्गत आकाशवाणी विधायक गेस्ट हाउस की कैंटीन का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। अधिकारियों ने कैंटीन से पनीर, चटनी, तेल और दाल आदि के सैंपल लेकर प्रयोगशाला भेजे हैं।

भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई के आकाशवाणी विधायक गेस्ट हाउस की कैंटीन में खराब खाना दिए जाने के मामले को लेकर फ़ूड डिपार्टमेंट की ओर से की गई कार्यवाही के अंतर्गत कैंटीन का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। राज्य में सत्तारूढ़ सरकार में साझीदार शिवसेना शिंदे के विधायक संजय गायकवाड द्वारा खराब डाल परोसे जाने के मामले को लेकर की गई स्टाफ की कुटाई के मामले के बाद हाई प्रोफाइल बने इस मामले को लेकर सक्रिय हुए फूड एवं ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन के अधिकारियों ने कैंटीन पहुंचकर वहां से पनीर, चटनी, तेल और दाल के सैंपल लिए हैं। जिन्हें प्रयोगशाला में भेजा जा रहा है।


अधिकारियों का कहना है कि 14 दिन के भीतर भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट आएगी, उस समय तक के लिए आकाशवाणी विधायक गेस्ट हाउस की कैंटीन का लाइसेंस कैंसल कर दिया गया है। फूड एवं ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन की तरफ से यह कार्रवाई शिवसेना शिंदे के विधायक संजय गायकवाड की शिकायत पर की गई है। विधायक द्वारा की गई कैंटीन कर्मी की कुटाई का यह मामला सोशल मीडिया पर भी वायरल हो चुका है।Full View

Similar News