काली स्वांग में दबदबा बनाने को तड़तडाई गोलियां- सर्राफा कारोबारी अरेस्ट

गोलियां चलाने वाले आशुतोष यादव उर्फ मुकुंद को गिरफ्तार कर लिया है।

Update: 2025-09-28 12:25 GMT

प्रयागराज। नवरात्र महोत्सव के अंतर्गत आयोजित किये जा रहे ऐतिहासिक काली स्वांग के दौरान उस समय चारों तरफ बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई, जब पारंपरिक आयोजन के दौरान भीड़ में मौजूद व्यक्ति ने इलाके में दबदबा बनाने को पिस्टल निकाल कर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी। गोलियां चलाते ही मची भगदड़ की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

संगम नगरी आगरा के ऊंचा मंडी थाना क्षेत्र के मुट्ठीगंज में परंपरा के मुताबिक नवरात्र महोत्सव के अंतर्गत शनिवार की रात काली स्वांग आयोजित किया जा रहा था, जिसमें तकरीबन 10000 लोग मौजूद थे।

कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुतियां दे रहे कलाकारों ने इस दौरान फायर स्प्रे छोड़ें और कुछ कलाकारों ने तलवारें भी लहराते हुए अपनी युद्ध कला कौशल का प्रदर्शन किया। भीड़ के बीच अचानक से जब फायरिंग होने लगी तो दहशत में आए लोग इधर से उधर भागने लगे।


हालांकि लोगों ने इस पारंपरिक बताया, लेकिन फायरिंग पर नाराजगी जताई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पिस्तौल से गोलियां चलाने वाले आशुतोष यादव उर्फ मुकुंद को गिरफ्तार कर लिया है।

सर्राफा कारोबारी आशुतोष यादव उर्फ मुकुंद के रूप में हुई आरोपी की पहचान को लेकर मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि युवक ने 10 से ज्यादा राउंड फायरिंग की। गनीमत इस बात की रही कि फायरिंग की चपेट में आकर कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन मौके पर दहशत जरूर उत्पन्न हो गई थी।

Tags:    

Similar News