KGMU में लगातार तीसरे दिन चल रहा बुलडोजर- खाली कराई जमीन की जा..

लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में बुलडोजर गरज रहा है।;

Update: 2025-04-28 08:50 GMT

लखनऊ। राजधानी के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में लगातार तीसरे दिन बुलडोजर की गड़गड़ाहट सुनाई दे रही है। दो दिनों तक अवैध निर्माण के खिलाफ गरजने वाले बुलडोजर अब खाली कराई गई जमीन को समतल कर रहे हैं।


सोमवार को भी राजधानी लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में बुलडोजर गरज रहा है। 2 दिन तक बड़ी संख्या में लोगों द्वारा किए गए अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई के बाद आज तीसरे दिन मलबा ढुलाई और खाली कराई गई जमीन को समतल करने का काम चल रहा है।

यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा पुलिस की सहायता से तकरीबन 23000 स्क्वायर मीटर जमीन को अतिक्रमणकारियों के कब्जे से खाली कराया गया है।

इस ध्वस्तीकरण के दौरान केवल मजार परिसर का हिस्सा छोड़ गया है, इसके अलावा सभी अवैध निर्माण को जमींदोज कर दिया गया है। केजीएमयू एवं पुराने लखनऊ की सड़क पर आज सोमवार को लोगों की भीड़ अधिक होने की वजह से गाड़ियों की संख्या कम कर मलबे की ढुलाई कराई जा रही है।

उम्मीद की जा रही है कि बुलडोजर कार्रवाई का काम आज पूरा हो जाएगा।Full View

Tags:    

Similar News