ग्राम प्रधान के मकान पर चला बुलडोजर- स्कूल की जमीन पर कब्जा करके...

ग्राम प्रधान ने स्कूल की जमीन पर कब्जा करते हुए वहां पर अपना मकान बना लिया था।;

Update: 2025-08-16 12:11 GMT

सहारनपुर। प्रशासन की ओर से की गई बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत ग्राम प्रधान के मकान पर बुलडोजर चलाते हुए सरकारी जमीन को खाली करवा लिया गया है, ग्राम प्रधान ने स्कूल की जमीन पर कब्जा करते हुए वहां पर अपना मकान बना लिया था।

शनिवार को एसडीएम डॉक्टर पूर्वा और पुलिस क्षेत्राधिकारी शशि प्रकाश अपने साथ भारी संख्या में पुलिस फोर्स को साथ लेकर जनपद सहारनपुर के नानौता देहात के प्रधान नीरज राणा के आवास पर पहुंचे।

प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश पर जैसे ही ग्राम प्रधान के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई शुरू हुई, वैसे ही इलाके में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते बुलडोजरों ने अपनी गड़गड़ाहट के साथ ग्राम प्रधान के मकान को मलबे में तब्दील कर दिया।

सुरक्षा और कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई थी। बताया जा रहा है कि नानौता देहात के प्राथमिक विद्यालय की जमीन पर ग्राम प्रधान ने कई साल पहले अवैध रूप से कब्जा करते हुए वहां पर अपना मकान बनाकर खड़ा कर लिया था। इसे लेकर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा विभिन्न स्थानों पर शिकायतें दर्ज कराई गई और मामला हाई कोर्ट तक पहुंच गया था।

लंबे समय तक चली सुनवाई के बाद हाई कोर्ट ने अपने आदेशों में साफ तौर पर कहा कि ग्राम प्रधान ने सरकारी स्कूल की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करके इस मकान को बनाया है इसलिए तत्काल प्रभाव से ग्राम प्रधान के मकान को गिराकर सरकारी स्कूल की जमीन को कब्जा मुक्त कराया जाए।

Tags:    

Similar News