छांगुर बाबा की करोड़ों की कोठी पर चल रहा बुलडोजर-गर्लफ्रेंड के नाम पर
तीन बुलडोजर साथ लेकर पहुंची प्रशासन की टीमों ने छांगुर की कोठी पर हथोड़ा बजवाना शुरू कर दिया है।;
बलरामपुर। धर्मांतरण के मामले में सिद्धहस्त हो चुके जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा की आलीशान कोठी पर बुलडोजर एक्शन शुरू हो गया है, तीन बुलडोजर साथ लेकर पहुंची प्रशासन की टीमों ने छांगुर की कोठी पर हथोड़ा बजवाना शुरू कर दिया है।
उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर धर्म परिवर्तन करने के मामले के मास्टरमाइंड जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा की आलीशान कोठी पर बुलडोजर चल रहा है गर्लफ्रेंड नीतू उर्फ नसरीन के नाम पर दर्ज यह आलीशान महल तकरीबन 3 करोड रुपए की लागत से तीन बीघा जमीन पर बनाया गया था। जिसे छांगुर बाबा ने धर्मांतरण का अड्डा बना लिया था।
इस मामले में कार्रवाई करने वाली एटीएस का दावा है कि छांगुर इसी आलीशान कोठी से धर्मानांतरण का नेटवर्क चलाता था। मंगलवार की सवेरे तकरीबन 10:00 बजे प्रशासन की टीम जब अपने साथ बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंची तो कोठी पर ताला लगा हुआ था। अधिकारियों की निगरानी में ताला तोड़कर अंदर पहुंची प्रशासन की टीमों ने एक-एक कमरे की तलाशी ली।
जिलाधिकारी पवन अग्रवाल की मौजूदगी के मौजूदगी में शुरू हुई ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के अंतर्गत मौके पर पहुंचे तीन बुलडोजर आलीशान कोठी को गिराने में लगे हुए हैं। उतरौला तहसीलदार सतपाल प्रजापति ने बताया है कि प्रशासन की ओर से 17 मई 17 जून एवं 7 जुलाई को अवैध निर्माण हटाने का नोटिस दिया गया था, लेकिन कोई जवाब नहीं दिए जाने पर प्रशासन ने खुद ही अवैध निर्माण को ध्वस्त करने का फैसला लिया है।
उल्लेखनीय है कि धर्मानांतरण के मामले में एटीएस ने ₹50000 के इनामी छांगुर बाबा को उसकी गर्लफ्रेंड नीतू उर्फ नसरीन के साथ शनिवार को राजधानी लखनऊ से गिरफ्तार किया था।अदालत में पेश किए जाने पर कोर्ट ने दोनों प्रेमी प्रेमिका को जेल भेज दिया था।