दफ्तर में घुसी भैंस का तांडव- कर्मचारियों को दौड़ाया- खिड़की दरवाजे..

आवारा पशुओं की समस्या को एक बार फिर से सभी के सामने उजागर कर दिया है।

Update: 2025-07-04 11:31 GMT

मेरठ। नगर पालिका परिषद के दफ्तर में घुसी भैंस ने जमकर तांडव किया। भगाने की कोशिश किए जाने पर भैंस ने हमला कर कर्मचारियों को भी मारने की कोशिश की। इधर-उधर दौड़ते हुए भैंस ने दफ्तर के कांच के दरवाजे तोड दिए।

जनपद के मवाना स्थित नगर पालिका परिषद के दफ्तर में अध्यक्ष एवं अन्य कर्मचारियों की मौजूदगी के बीच भैंस पालिका के मुख्य गेट से अंदर घुस गई। बेकाबू हुई भैंस ने दफ्तर में इधर से उधर दौड़ लगाते हुए ऑफिस के दरवाजे और खिड़कियां तोड़ दी।

इस दौरान कर्मचारियों ने जब तांडव कर रही भैंस को भगाने की कोशिश की तो भैंस ने हमला बोलते हुए उन्हें दौड़ा लिया। कर्मचारियों के साथ दफ्तर में मौजूद लोगों के बीच भैंस के उत्पात को लेकर अफरा तफरी मच गई।

हालात ऐसे हुए कि लोगों को इधर-उधर भाग कर अपनी जान बचानी पड़ी। तकरीबन 30 मिनट तक दफ्तर के भीतर तांडव मचाने वाली भैंस का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सीसीटीवी में कैद हुई इस घटना ने शहर में आवारा पशुओं की समस्या को एक बार फिर से सभी के सामने उजागर कर दिया है।

नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष अखिल कौशिक ने अब अपनी आंखों के सामने आवारा पशुओं की वजह से पब्लिक को होने परेशानी का अहसास कर अब दिशा में कार्यवाही का आश्वासन दिया है।Full View

Tags:    

Similar News