भाई के सिर पर सवार हुआ खून- बहन को पीटने से रोकने पर ताऊ का मर्डर
अपनी बहन की पिटाई कर रहे युवक ने ताऊ द्वारा हस्तक्षेप किए जाने पर उनके ऊपर ही हमला बोल दिया और सिर में डंडा मार कर ताऊ को मौत के घाट उतार दिया।
आगरा। किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद अपनी बहन की पिटाई कर रहे युवक ने ताऊ द्वारा हस्तक्षेप किए जाने पर उनके ऊपर ही हमला बोल दिया और सिर में डंडा मार कर ताऊ को मौत के घाट उतार दिया। हत्या की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जनपद आगरा के बांह थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव में रहने वाले अभिषेक की किसी बात को लेकर अपनी बहन उन्नति के साथ कहासुनी हो गई थी, गुस्से में आकर जिस समय अभिषेक अपनी बहन को पीट रहा था तो उसी समय मौके पर पहुंचे 60 वर्षीय ताऊ सुरेश चंद्र पुत्र हरजीत सिंह ने इसका विरोध करते हुए उसे बहन को पीटने से रोका।
टोका टाकी किए जाने से आग बबूला हुए अभिषेक ने गुस्से में आकर लाठी से ताऊ सुरेश के सिर पर प्रहार कर दिया, जिससे सुरेश के सिर से खून का फव्वारा छूटा और थोड़ी देर तड़पने के बाद उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पारिवारिक कलह में घर के बुजुर्ग की हत्या से परिजनों में कोहराम मच गया। आसपास के लोग दौड़ धूप करते हुए जब तक मौके पर पहुंचे उस समय तक आरोपी घर से फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस फरार हुए आरोपी की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।