BHU में चले ईंट पत्थर- हंगामे से रोका तो किया बवाल

सुरक्षा कर्मियों ने किसी बात को लेकर दो छात्रों की पिटाई कर दी थी।

Update: 2025-10-11 09:23 GMT

वाराणसी। बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के बिरला चौराहे पर आधी रात के बाद जमकर ईंट पत्थर चलने से चारों तरफ अफरा तफरी मच गई। सुरक्षा कर्मियों द्वारा किए गए दुर्व्यवहार से नाराज स्टूडेंट ने हंगामा कर दिया। प्रॉक्टर के मुताबिक हंगामा कर रहे छात्रों ने रोकने पर बवाल खड़ा कर दिया।

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के बिरला चौराहे पर आधी रात के बाद जमकर ईंट पत्थर चले। आरोप है कि सुरक्षा कर्मियों ने किसी बात को लेकर दो छात्रों की पिटाई कर दी थी। इस बात की जानकारी मिलते ही इकट्ठा होकर मौके पर पहुंचे अन्य स्टूडेंट हंगामा करने लगे।


मामले की जानकारी मिलने के सक्रिय हुए प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों ने जब गुस्साए छात्रों ने छात्रों को समझा बुझाकर शांत करने की कोशिश की तो वह सुरक्षा कर्मियों पर कार्यवाही की डिमांड पर अड गए।

देखते ही देखते उग्र हुए छात्रों ने नारेबाजी करनी शुरू कर दी और ईंट पत्थर चलने शुरू हो गए। मामला बिगड़ा हुआ देखकर यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टर ने तुरंत पुलिस को मामले की जानकारी दी।

यूनिवर्सिटी में बवाल की सूचना मिलते ही एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और किसी तरह हंगामा कर रहे स्टूडेंट्स को समझा बुझाकर शांत किया।

कार्यवाही के आश्वासन के बाद छात्र शांत हुए। गनीमत इस बात की रही है कि पथराव की चपेट में आकर कोई चोटिल नहीं हुआ है।Full View

Tags:    

Similar News