रक्षा विभाग के ठेकेदार से मांगी रिश्वत-FIR हुई दर्ज- CBI ने की पड़ताल
सीबीआई थाने की टीम ने कानपुर पहुंचकर जांच पड़ताल का सिलसिला शुरू कर दिया है।
कानपुर। रक्षा विभाग के ठेकेदार से घूस मांगने के मामले में जूनियर इंजीनियर और कैशियर के खिलाफ लखनऊ के सीबीआई थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। सीबीआई थाने की टीम ने कानपुर पहुंचकर जांच पड़ताल का सिलसिला शुरू कर दिया है।
दरअसल मेसर्स सुशील ट्रेडर्स एंड कंस्ट्रक्शन के ज्ञान सिंह ने सीबीआई थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उनकी फर्म को मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस के अंतर्गत चकेरी एयर फोर्स स्टेशन में पार्किंग निर्माण का ठेका मिला था। पार्किंग निर्माण के काम को वर्ष 2025 के जनवरी महीने में पूरा कर दिया गया था। 950000 के टेंडर को लेकर उन्होंने भुगतान के लिए बिल लगाया था, जिसमें उन्हें 7 लाख 4000 रुपए मिलने थे, इसमें से 280000 रुपए का भुगतान MES के जूनियर इंजीनियर सोमनाथ गुप्ता को करना था।
आरोप है कि इस भुगतान की एवज में जूनियर इंजीनियर ने घूस के रूप में ₹7000 मांगे।
दूसरी रिपोर्ट में ज्ञान सिंह की ओर से दी गई शिकायत में कहा गया है कि MES के अंतर्गत दो ठेके पार्किंग निर्माण एवं मेंटेनेंस के मिले थे, 2025 के जनवरी महीने में यह दोनों काम भी पूरे कर लिए गए थे।
इसके बाद जब काम का पैसा मांगा गया तो कैशियर ने भुगतान को लटकाए रखा। काम पूरा होने के बाद भुगतान की एवज में कैशियर विक्रम सिंह ने उनसे ₹20500 की घूस मांगी।
ज्ञान सिंह ने सीबीआई लखनऊ के पुलिस अधीक्षक को चिट्ठी भेज कर इस मामले की शिकायत की थी।
सीबीआई ने थाने में जूनियर इंजीनियर और कैशियर के खिलाफ रिश्वतखोरी का मुकदमा दर्ज किया। शनिवार को लखनऊ के सीबीआई थाने की टीम ने शहर में पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।