रैपर एवं सिंगर बादशाह के नाइट क्लब के बाहर बम ब्लास्ट- एक गिरफ्तार
राजधानी दिल्ली से गिरफ्तार किए गए दीपक से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल पूछताछ करने में जुटी हुई है।
नई दिल्ली। पुलिस की स्पेशल सेल ने मशहूर रैपर एवं सिंगर बादशाह के नाइट क्लबों के बाहर हुए बम धमाकों के सिलसिले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिससे पूछताछ का सिलसिला चालू कर दिया गया है।
बुधवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने चंडीगढ़ स्थित फेमस रैपर एवं सिंगर बादशाह के नाइट क्लब के बाहर हुए धमाकों के मामले में पंजाब के फरीदकोट के रहने वाले एक आरोपी दीपक को गिरफ्तार किया है।
राजधानी दिल्ली से गिरफ्तार किए गए दीपक से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल पूछताछ करने में जुटी हुई है। पुलिस द्वारा की गई शुरुआती जांच में सामने आया है कि अरेस्ट किया गया दीपक गैंगस्टर गोल्डी बराड के लगातार संपर्क में था।
उल्लेखनीय है कि चंडीगढ़ के सेक्टर -26 स्थित सेविले बार और लाउंज तथा डिओरा क्लब के बाहर पिछले साल की 26 नवंबर को बम धमाके हुए थे, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। धमाकों के कारण क्लबों के शीशे भी टूट गए थे।