बोलेरो की ट्रक से भिड़ंत- नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में जा रहे 6..
हाल-चाल जाना और डॉक्टरों से उनके अच्छे इलाज के इंतजाम के लिए बात की।;
फर्रुखाबाद। पुलिस की बोलेरो की तेज रफ्तार ट्रक के साथ हुई भिड़ंत में आधा दर्जन पुलिस कर्मी घायल हो गए हैं। अस्पताल में भर्ती कराए गए घायलों का पुलिस अधीक्षक ने खुद अस्पताल पहुंचकर हाल-चाल ज्ञात किया और डॉक्टरों को उनके अच्छे इलाज के इंतजाम के लिए कहा।
रविवार को बदायूं के पुलिसकर्मी राजधानी लखनऊ में होने वाले मुख्यमंत्री के पुलिस नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बोलेरो में सवार होकर लखनऊ जा रहे थे।
कानपुर रोड से होते हुए राजधानी जा रहे पुलिसकर्मियों की बोलेरो जब बदायूं जनपद के ग्राम हाजी नगला और ग्राम उमरी खेड़ा से तकरीबन 400 मीटर कमालगंज थाना क्षेत्र में मौजूद थी तो खुदागंज इलाके में सड़क पर फर्राटा भरते हुए आ रहे ट्रक के साथ उसकी भिड़ंत हो गई।
इस हादसे में एसआईएम परविंदर मलिक, एएसआईएम प्रदीप चौधरी, एएसआईएम सोनू, मयंक तिवारी, कांस्टेबल बॉबी और हेड कांस्टेबल ड्राइवर जितेंदर सरोहा घायल हो गए।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस अधीक्षक के आरती सिंह ने खुद अस्पताल पहुंचकर इलाज करा रहे घायल पुलिस कर्मियों का हाल-चाल जाना और डॉक्टरों से उनके अच्छे इलाज के इंतजाम के लिए बात की।
अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय कुमार ने बताया है कि सड़क हादसे में 6 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। सभी का इलाज कराया जा रहा है और सभी की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है।