नदी में पलटी नाव- एक ही परिवार के साथ लोग डूबे- मौके पर चीख पुकार
लेकिन रामफेरे का बेटा शिवम, सुनैना और सोनिका पानी में बह गए।;
हरदोई। सब्जियां आदि लेकर लौट रहे परिवार की नाव रामगंगा नदी में पलट गई। इस हादसे में एक ही परिवार के साथ लोग पानी में डूब गए। मौके पर मची चीख पुकार को सुनकर दौड़े आसपास के लोगों ने चार को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जबकि एक बच्ची और एक बच्चे की डूबने से मौत हो गई है। लापता हुई एक बच्ची को तलाशने के दौरान उसकी लास्ट तकरीबन 4 किलोमीटर दूर से बरामद हुई ।
हरदोई जनपद के अरवल थाना क्षेत्र के कटियारी गांव का रहने वाला परिवार सोमवार की देर रात रामगंगा के पार स्थित खेत से फल और सब्जियां आदि लेकर नाव में सवार होकर वापस लौट रहा था।
पचपन वर्षीय दिवारी लाल और 55 वर्षीय रामफेरे, 50 वर्षीय सुमन, 12 वर्षीय काजल और 35 वर्षीय निर्मल तथा 14 वर्षीय शिवम, 8 वर्षीय सुनैना, 13 वर्षीय सोनिका को लेकर लौट रही नाव बीच नदी में पानी के तेज बहाव में संतुलित होकर पलट गई।
हादसा होते ही नाव में सवार सातों लोग पानी में डूबने लगे, मौके पर मची चीख पुकार को सुनकर दौड़े लोगों ने दौड़ धूप करते हुए दिवारी लाल, सुमन, काजल एवं निर्मल को तो बचा लिया। लेकिन रामफेरे का बेटा शिवम, सुनैना और सोनिका पानी में बह गए।
सूचना दिए जाने पर मौके पर पहुंची पुलिस और गोताखोरों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करते हुए आधी रात के बाद तकरीबन 3:00 बजे शिवम, सुनैना और सोने का के शो घटना स्थल से चार किलोमीटर दूर बरामद कर लिए।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिम मार्तंड प्रकाश सिंह, उप जिला अधिकारी संजय अग्रहरी और पुलिस क्षेत्राधिकारी शिल्पा कुमारी मौके पर पहुंच गए थे, जिन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन का नेतृत्व किया।
पुलिस ने तीनों मृतकों के कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये है।