खोल रहा खून-सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स बनने को उमडी भारी भीड़
सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स के रूप में जुड़ने को युवाओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।;
चंडीगढ़। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले में 26 निर्दोष लोगों की मौत का बदला लेने के लिए भारत द्वारा पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकियों के ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद पाक की ओर से की जा रही कार्यवाही से युवाओं का खून खौल उठा है। राष्ट्र सेवा में भागीदारी के लिए कदम बढ़ाते हुए सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स के रूप में जुड़ने को युवाओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
दरअसल शनिवार को स्थानीय प्रशासन की ओर से युवाओं को सिविल डिफेंस वालंटियर के रूप में जोड़ने और आपातकालीन स्थिति में पुलिस और प्रशासन की सहायता करने के लिए आमंत्रित किया गया था।
चंडीगढ़ के सेक्टर 18 स्थित टैगोर थिएटर में सिविल डिफेंस नामांकन एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था। इसके लिए युवा सवेरे ही टैगोर थिएटर पहुंच गए थे। युवाओं ने इस दौरान वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे बुलंद किये।
डिप्टी कमिश्नर ने युवाओं का आह्वान किया है कि वह युद्ध के हालातों को देखते हुए देश की मदद को आगे आए और प्रशिक्षित होकर जरूरत के समय देश सेवा के लिए तैयार रहे।