टोल प्लाजा पर नाकाबंदी- पटाखों से भरी सफारी पकड़ी-UP के 2 युवक..

गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें भारी मात्रा में बम एवं पटाखे मिले हैं।

Update: 2025-09-27 10:32 GMT

सोनीपत। KGP टोल प्लाजा के पास की गई नाकाबंदी के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने टाटा सफारी में लादकर ले जाए जा रहे अवैध बम एवं पटाखों का बड़ा जखीरा बरामद किया है। इस मामले में उत्तर प्रदेश के रहने वाले दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में लगी हुई है।

शनिवार को पुलिस उपायुक्त सोनीपत ममता सिंह ने बताया है कि उनके मार्गदर्शन और पुलिस उपायुक्त क्राइम एवं ट्रैफिक नरेंद्र कादियान के नेतृत्व में त्योहारों के मददेनजर KGP टोल प्लाजा के पास की गई नाकाबंदी के दौरान एक टाटा सफारी गाड़ी से अवैध बम एवं पटाखों का बड़ा जखीरा बरामद किया गया है। ट्रैफिक पुलिस ने बरामद हुए अवैध बम एवं पटाखे तथा गाड़ी एवं पटाखे ले जाते समय पकड़े गए दोनों आरोपियों को आगे की कार्यवाही के लिए राई थाना पुलिस को सौंप दिया।

थाना राई पुलिस टीम के सब इंस्पेक्टर सतीश कुमार ने बताया है कि उन्हें KGP टोल प्लाजा जाखौली के पास इंटर स्टेट नाके पर पटाखों से भरी एक गाड़ी के पकड़े जाने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम को यातायात पुलिस सोनीपत के नाका इंचार्ज सहायक सब इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि खरखौदा की तरफ से बागपत उत्तर प्रदेश जाने वालेवाहनों की चेकिंग के दौरान उन्होंने टाटा सफारी को जांच के लिए रोका था।

गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें भारी मात्रा में बम एवं पटाखे मिले हैं।Full View

Tags:    

Similar News