मकान में ब्लास्ट- 2 धमाकों से हिला घर- दरवाजे उखडे- सास बहू घायल

सास बहू को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Update: 2025-09-16 11:12 GMT

आगरा। ताज नगरी के प्रेम नगर मोहल्ला में मकान के भीतर हुए ब्लास्ट से आसपास के लोग बुरी तरह से दहशत में आ गए। लगातार हुए दो धमाकों से पूरा मोहल्ला हिल गया। धमाकों की चपेट में आकर घायल हुई सास बहू को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।

ताज नगरी आगरा के शमशाबाद रोड पर स्थित मोहल्ला प्रेम नगर में रहने वाले 67 वर्षीय भानु प्रताप सिंह का बेटा ट्रैवल एजेंसी की गाड़ी चलाने बाहर गया था, घर पर उनकी पत्नी जानकी और बहू साधना मौजूद थी।

बताया जा रहा है कि भानु प्रताप के घर सोमवार की देर रात एक के बाद एक दो जोरदार धमाके हुए, जिनकी आवाज से मोहल्ले में रहने वाले लोगों के कान सुन्न पड़ गए और घरों के खिड़की दरवाजे हिल गए।


धमाका इतना भयंकर था कि भानु प्रताप के घर का लोहे का मुख्य दरवाजा तेज आवाज के साथ गली में जाकर गिरा, इस दौरान घर के भीतर से धुआं भी निकलता दिखाई दिया।

धमाकों की आवाज को सुनकर दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे आसपास के लोग रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गए, मकान में लगी आग को लोगों ने सामूहिक प्रयास कर बुझा दिया, इस धमाके की चपेट में आकर जख्मी हुई साधना पड़ोसी की छत पर पड़ी मिली, वह पहली मंजिल से उछल कर पड़ोसी के घर में जाकर गिरी थी।

जानकी बेसमेंट में जख्मी हालत में मिली, दोनों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल ले जाया गया। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।Full View

Tags:    

Similar News