गैस रिसाव के बाद LPG सिलेंडर में ब्लॉस्ट- 3 बच्चों समेत पांच लोग..

इस घटना में मकान की दीवार का हिस्सा और दरवाजा भी क्षतिग्रस्त हुआ है।;

Update: 2025-07-27 12:22 GMT

देहरादून। राजधानी के पटेल नगर स्थित घर के भीतर हुए दर्दनाक हादसे में गैस रिसाव के कारण एलपीजी सिलेंडर में जोरदार ब्लास्ट हो गया। धमाके की चपेट में आकर झुलसे तीन बच्चों समेत पांच लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रविवार को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के महंत इंद्रेश हॉस्पिटल के पीछे टपरी पूर्वी पटेल नगर के घर के भीतर गैस सिलेंडर में हुए रिसाव की वजह से जोरदार ब्लास्ट हो गया है।

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि दो व्यस्क तथा तीन बच्चे आग में झूलते हुए पड़े हैं।

पुलिस ने झुलसे हुए मिले पांचों व्यक्तियों को तुरंत 108 एंबुलेंस के माध्यम से दून अस्पताल में भिजवाया। घटना स्थल की जांच के लिए फोरेंसिक टीम के साथ बीडीएस की टीम मौके पर पहुंची।

पुलिस द्वारा की गई जांच में सामने आया कि एक छोटे से कमरे में रहने वाला विजय साहू अपने परिवार के साथ बीती रात मकान में सो रहा था।

रात के समय कमरे के खिड़की दरवाजे पूरी तरह से बंद थे और कमरे के भीतर ही खाना पकाने का गैस सिलेंडर एवं चूल्हा लगा हुआ था। धीरे-धीरे रात भर गैस का रिसाव होता रहा और सवेरे तकरीबन 7:00 बजे बिजली के स्विच में नंगी तार में हल्की सी स्पार्किंग हुई, जिससे कमरे में फैली गैस से आग लग गई और धमाका हो गया।

ब्लास्ट की इस घटना में मकान की दीवार का हिस्सा और दरवाजा भी क्षतिग्रस्त हुआ है।Full View

Tags:    

Similar News