पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट- उड़ी बिल्डिंग- पड़ोसियों के घर भी टूटे

रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए मलबे में दबे लोगों को निकाल कर अस्पताल पहुंचा रही है।

Update: 2025-08-31 08:05 GMT

लखनऊ। पटाखा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट की चपेट में आकर कारखाने की दीवारें उड़ गई है, फैक्ट्री के नजदीक का एक घर भी धमाके की चपेट में आकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है, कई लोग मलबे में दबाकर घायल हुए हैं, अभी तक चार लोगों की मौत की जानकारी मिल रही है। मौके पर कमिश्नर और जिलाधिकारी पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं।


रविवार को राजधानी लखनऊ के गुंडंबा थाना क्षेत्र में संचालित पटाखा फैक्ट्री के भीतर जोरदार ब्लास्ट हो गया, धमाके की चपेट में आकर फैक्ट्री की दीवारें उड़ गई है। फैक्ट्री के नजदीक का एक घर भी धमाके की चपेट में आकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।

स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अलावा एंबुलेंस की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची है। पुलिस और फायरकर्मी आग बुझाने की आधा दर्जन गाड़ियों के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए मलबे में दबे लोगों को निकाल कर अस्पताल पहुंचा रही है।


मौके पर कमिश्नर और जिलाधिकारी भी पहुंच गए हैं। फैक्ट्री में हुआ धमाका इतना जबरदस्त था कि उसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी है। शुरुआती जांच में पुलिस ने इसे अवैध पटाखा फैक्ट्री में बारूद का ब्लास्ट बताया है। हालांकि अभी सिलेंडर फटने की भी आशंका जताई जा रही है।

पटाखा फैक्ट्री में हुए धमाके की चपेट में आकर पटाखा कारोबारी आलम और उसकी पत्नी के अलावा दो बेटों की मौके पर मौत हो गई है। कई अन्य लोग अभी मलबे में दबे होने की आशंका है।Full View

Tags:    

Similar News