खुद के घर में भरा पानी तो बीजेपी MLA के बेटे ने अपलोड की वीडियो
सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर नगर निगम की कार्य शैली पर सवाल उठाए।
मथुरा। शारदीय नवरात्र महोत्सव की अष्टमी पर जमकर बरसे मेघाओ ने चहुंओर जल भराव के हालात उत्पन्न कर दिए। भारतीय जनता पार्टी के विधायक के घर के भीतर जब तकरीबन 10 इंच पानी भरा तो जलभराव से रूबरू हुए विधायक के बेटे ने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर नगर निगम की कार्य शैली पर सवाल उठाए।
मंगलवार को शारदीय नवरात्रि की अष्टमी पर कृष्ण की नगरी मथुरा में जमकर जोरदार बारिश हुई, जिससे कई प्रमुख स्थानों पर जल भराव हो गया, हालात ऐसे हुए कि बारिश के कारण होने वाले जल भराव से भारतीय जनता पार्टी के विधायक को भी रूबरू होना पड़ा।
भाजपा विधायक के कृष्णा नगर स्थित मकान के भीतर तकरीबन 10 इंच तक पानी भरा नजर आया। संभवतः पहली बार जलभराव से रूबरू हुए भाजपा विधायक पूरन प्रकाश के बेटे पंकज प्रकाश ने अपनी फेसबुक आईडी पर घर के भीतर भरे नाले के पानी की वीडियो अपलोड करते हुए नगर निगम की कार्य शैली पर सवाल उठाए।
विधायक में विधायक पूरन प्रकाश भी घर में हुए जल भराव से परेशान दिखाई दिए और कहा कि किचन में भी पानी भर गया है।
उल्लेखनीय है कि बरसात के दिनों में आम जनमानस आमतौर पर जल भराव का शिकार होता रहता है, जिसके चलते उसे उम्मीद रहती है कि उसका जन प्रतिनिधि जल भराव के हालातों से उसे छुटकारा पाने में उसकी कोई सहायता करेगा।