पटवारी के विवादित बयान पर भाजपा नेताओं का तीखा प्रहार
ये महिला नहीं, आपकी मानसिकता नशे में डूबी है!”
भोपाल, मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा बहन-बेटियों को लेकर दिए गए बयान पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक रामेश्वर शर्मा ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए आरोप लगाया कि श्री पटवारी ने हरतालिका तीज के पावन दिन प्रदेश की पांच करोड़ माताओं और बहनों का अपमान किया है।
शर्मा ने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब पटवारी ने बहन-बेटियों का अपमानजनक जिक्र किया हो। उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व से मांग की कि कांग्रेस नेता सोनिया गांधी स्वयं पटवारी को समझाएं और महिलाओं के सम्मान के मुद्दे पर सार्वजनिक माफी दिलवाएं। उन्होंने कहा कि यह केवल एक वर्ग नहीं, बल्कि प्रदेश की आधी आबादी का अपमान है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
वही प्रदेश भाजपा की मीडिया पैनलिस्ट नेहा बग्गा ने भी पटवारी के बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा, “जब किसी नेता की सोच खोखली हो, तो वह महिलाओं को बदनाम करने के लिए झूठे आंकड़ों का सहारा लेता है। जीतू पटवारी का बयान सिर्फ़ आंकड़ों की नहीं, महिलाओं के सम्मान की हत्या है। ये महिला नहीं, आपकी मानसिकता नशे में डूबी है!”
दरअसल पटवारी सोमवार को प्रदेश की भाजपा सरकार पर नशा, बेरोजगारी और कुपोषण के मुद्दे पर हमला कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने कहा,“हमें तमगा मिला है कि महिलाएं पूरे देश में सबसे ज्यादा शराब कहीं पीती हैं तो मध्यप्रदेश की पीती हैं।''