पोल्ट्री फार्म पर बर्ड फ्लू का अटैक- हजारो मुर्गियां मरी बुलाई ....

जिसके चलते प्रशासन की ओर से उक्त पोल्ट्री फार्म को सील कर दिया गया है।

Update: 2025-08-11 06:43 GMT

रामपुर। बर्ड फ्लू ने चिकन के शौकीन लोगों को जोर का झटका देते हुए एक ही झटके में 15000 मुर्गियों की जान ले ली है। भोपाल लैब से मुर्गियों की मौत बर्ड फ्लू से होने की पुष्टि के बाद जिलाधिकारी द्वारा इस मामले को लेकर अर्जेंट मीटिंग बुलाई गई है।

जनपद की बिलासपुर तहसील के गांव सीहोर स्थित पोल्ट्री फार्म में अभी तक 15000 से अधिक मुर्गियों की मौत होने के मामले को लेकर जिलाधिकारी की ओर से अब अफसरों की अर्जेंट मीटिंग बुलाई गई है।

सोमवार को एसडीएम अरुण कुमार और मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर वेदपाल सिंह की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया है कि भोपाल की प्रयोगशाला से आई रिपोर्ट में पोल्ट्री फार्म में मरी मुर्गियों की मौत बर्ड फ्लू की वजह से होने की पुष्टि हुई है। जिसके चलते प्रशासन की ओर से उक्त पोल्ट्री फार्म को सील कर दिया गया है।

उन्होंने बताया है कि अब फार्म के भीतर बाकी बची तकरीबन 15000 मुर्गियों को भी नष्ट किया जाएगा। ग्रामीणों की शिकायत के आधार पर प्रशासन द्वारा पोल्ट्री फार्म को सील करने की कार्रवाई की गई है।

एसडीएम का कहना है कि पिछले एक सप्ताह से लगातार मुर्गियों के मरने की सूचना मिल रही थी, ग्रामीणों ने मुर्गियों के मरने की वजह से संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका जताते हुए कार्यवाही की मांग की थी।Full View

Similar News