एयरपोर्ट पर फ्लाइट से टकराई चिड़िया-विमान की इमरजेंसी लैंडिंग
चालक दल के सदस्यों ने तत्काल इसकी सूचना दी। तुरंत फैसला लेते हुए विमान की एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग कर दी गई है।
पटना। 175 यात्रियों को लेकर राजधानी दिल्ली के लिए रवाना हुई फ्लाइट से चिड़िया टकरा गई, जिससे विमान के एक इंजन में वाइब्रेशन महसूस होने लगा। चालक दल के सदस्यों ने तत्काल इसकी सूचना दी। तुरंत फैसला लेते हुए विमान की एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग कर दी गई है।
बुधवार को पटना एयरपोर्ट पर हुई एक बड़ी घटना में 175 यात्रियों को लेकर राजधानी दिल्ली के लिए उड़ी फ्लाइट से एक पक्षी टकरा गया। पटना एयरपोर्ट के रनवे के ऊपर ही फ्लाइट से चिड़िया के टकरा जाने के बाद विमान के दो इंजनों में से एक इंजन में जब वाइब्रेशन महसूस हुई तो चालक दल के सदस्यों ने तत्काल इसकी सूचना दी।
हवाई अड्डा प्रबंधन ने तुरंत फैसला लेते हुए विमान की वापसी लेंडिंग कराई गई। एयरपोर्ट के रनवे पर मृत पक्षी के टुकड़े भी बरामद कर लिए गए हैं। फ्लाइट में सवार सभी 175 यात्री पूरी तरह से सुरक्षित होना बताए गए हैं। उल्लेखनीय है कि गुजरात के अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश होने के हादसे के बाद से पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षा को लेकर ताकत बढ़ाई गई है, जिसका सफल परिणाम आज बुधवार को सामने आया है।