एयर इंडिया के विमान से टकराया पक्षी- उड़ान पर पड़ा यह असर

उन्होंने बताया है कि इंजीनियरों की टीम प्लेन की विस्तृत जांच कर रही है।;

Update: 2025-06-20 10:45 GMT

पुणे। एयर इंडिया के विमान को एक बार फिर से मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। पुणे के लिए रवाना हुआ एयर इंडिया का विमान पक्षी से टकरा गया, जिसके चलते एयरलाइंस को विमान की वापसी यात्रा कैंसिल करनी पड़ गई है।

शुक्रवार को देश की राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद यात्रियों को लेकर महाराष्ट्र के पुणे जा रहा विमान रास्ते में एक पक्षी से टकरा गया।

एयरलाइंस की ओर से इस मामले को लेकर जारी किए गए बयान में कहा गया है कि विमान को सुरक्षित रूप से हवाई पट्टी पर उतार लिया गया है। इसके बाद ही विमान के पक्षी से टकराने की बात पता चली।

एयर इंडिया ने कहा है कि पैसेंजर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विमान की वापसी की यात्रा फिलहाल कैंसिल कर दी गई है और विमान को खड़ा कर दिया गया है।

उन्होंने बताया है कि इंजीनियरों की टीम प्लेन की विस्तृत जांच कर रही है।Full View

Tags:    

Similar News